Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 10:24

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है जिसमें पूर्व सपा विधायक किशोर समरीते की याचिका का विरोध करते हुए राहुल ने कहा है कि उन पर लगाए गए रेप के आधारहीन व झूठे आरोपों से उनकी छवि खराब हुई है। राहुल ने हलफनामा पूर्व विधायक की याचिका पर कोर्ट से जारी नोटिस पर दाखिल किया है।
मामला अमेठी में पांच साल पहले राहुल गांधी और उनके दोस्तों पर एक लड़की को बंधक बनाकर रेप करने के आरोपों से जुड़ा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहुल गांधी और उनके दोस्तों पर आरोप लगाने वाली समरीते की याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट ने राहुल को निर्दोष बताते हुए समरीते पर 50 लाख का जुर्माना किया था। समरीते ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।
हलफनामे में राहुल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार व झूठे हैं। इन झूठे आरोपों से उनकी छवि खराब हुई है। याचिका एक वेबसाइट पर लगाए गए कुछ आरोपों पर आधारित थी। उसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं था। हाईकोर्ट में याचिका निजी जानकारी के आधार पर नहीं दाखिल की गई थी। राहुल ने कोर्ट से समरीते की याचिका खारिज करने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 10:24