राहुल ने किया रिटेल में एफडीआई का समर्थन

राहुल ने किया रिटेल में एफडीआई का समर्थन

श्रीनगर : केंद्र सरकार द्वारा बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) को अनुमति के फैसले का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इससे आपूर्ति श्रृंखला से बिचौलियों के हटने से किसानों को फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

बीती रात यहां भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई से किसानों को सुरक्षित ढंग से लंबे समय तक अपने उत्पादों को भंडारित करने में मदद मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप उन्हें फसलों की अच्छी कीमत मिलेगी।

कल यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे 42 वर्षीय एआईसीसी महासचिव ने कहा कि बेहतर भंडारण क्षमता नहीं होने की वजह से जल्द खराब होने वाले कुल उत्पादों में से करीब 60 से 70 प्रतिशत गल-सड़ जाते हैं। युवा कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति में राहुल के हवाले से कहा गया है कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति दिए जाने से स्थिति बदलेगी।

उन्होंने कहा कि किसानों को अच्छी कीमत नहीं मिल पा रही है क्योंहकि मंडी में बिचौलिए कम कीमत पर उनसे सामानों को खरीदते हैं और शहरों में उन सामानों की ऊंची कीमत वसूलते हैं। राहुल ने कहा कि एफडीआई के लागू हो जाने के बाद इसमें बदलाव आएगा।

उन्होंने कहा कि एफडीआई से रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन होगा जिससे न केवल आय बढ़ेगी बल्कि इससे बेरोजगारी में कमी आएगी और कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था पर इसका बेहतर प्रभाव पड़ेगा। हालांकि राहुल ने कहा कि किसानों के साथ खुदरा कारोबारियों द्वारा किए गए सभी अनुबंधों पर ‘सावधानीपूर्वक निगरानी’ रखनी होगी ताकि किसानों के हितों को नुकसान नहीं पहुंचे।

राहुल ने कहा कि समकालिक विश्व में सभी अर्थव्यवस्थाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। इसलिए एक दूसरे को प्रभावित करती हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 09:18

comments powered by Disqus