Last Updated: Monday, March 11, 2013, 23:36

नई दिल्ली : पार्टी के समक्ष आम मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं के साथ कई दौर के विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राज्यवार कांग्रेस प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं के साथ संवाद शुरू किया ताकि पार्टी की राज्य इकाइयों में विशेष समस्याओं पर चर्चा की जा सके।
दिल्ली और छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ अपनी बैठक में ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने संगठन को दुरुस्त करने और एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया।
पीसीसी प्रमुखों और अन्य राज्यों के कांग्रेस विधायक दल के नेताओं के साथ पिछले महीने हुई बैठक के दौरान राहुल ने उनसे विशेष मुद्दों पर अलग से मिलने का वादा किया था क्योंकि विभिन्न राज्यों की तरफ से समन्वय के अभाव की शिकायत मिली थी।
इस बात की भी शिकायत थी कि जिन राज्यों में कांग्रेस सत्ता में है वहां के मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अनदेखी करते हैं। इस साल कर्नाटक, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 23:36