Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 08:07
कानपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर कल कानपुर में रोड-शो के दौरान धारा 144 के उल्लंघन के मामले में जिला प्रशासन द्वारा दर्ज प्राथमिकी को रद्द करवाने के लिये पार्टी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने राहुल के रोड-शो को मिली लोकप्रियता के कारण मुख्यमंत्री मायावती के इशारे पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि पार्टी इसकी निंदा करती है।
राहुल गांधी और 40 अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में प्रशासन द्वारा किसी को गिरफ्तार किए जाने के बारे में पूछने पर, सिंह ने कहा कि हम कानून का पालन करेंगे और अगर किसी की गिरफ्तारी होती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल के रोड-शो में किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया गया है और न ही उन्हें केंद्रीय चुनाव आयोग से नोटिस मिला है।
सिंह ने आज यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि धारा 144 का उल्लंघन किसी भी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है और जिला प्रशासन को 16 फरवरी को राहुल गांधी के प्रस्तावित रोड शो के मार्ग और संबद्ध जानकारी दे दी गई थी। 18 फरवरी को कांग्रेस को जिला प्रशासन ने सूचित किया कि शिवरात्रि के कारण इतना बड़ा रूट संभव नहीं है, तो स्थानीय कांग्रेस इकाई ने बदला हुआ रूट दे दिया। इसके बाद जिला प्रशासन राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी एसपीजी से बातचीत करता रहा, लेकिन पार्टी की स्थानीय इकाई को कोई सूचना नहीं दी और न ही रोड शो के बारे में मना किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कानून समझते हैं और उन्होंने कानून का कोई उल्लंघन नहीं किया है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के रोड-शो को जनता द्वारा हाथों हाथ लिया जा रहा है और पार्टी को जबरदस्त बढ़त पूरे प्रदेश में मिल रही है, इसलिए मुख्यमंत्री मायावती के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है। कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है और इस प्राथमिकी को खत्म कराने के लिए वह हाईकोर्ट जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने धारा 144 के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस केंद्रीय चुनाव आयोग देता है और आयोग ने अभी इस मामले में राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी को कोई भी नोटिस नहीं दिया है क्योंकि किसी भी तरह का आचार संहिता का उल्लंघन हुआ ही नहीं है। सिंह से पूछा गया कि क्या चुनाव आयोग कांग्रेस के खिलाफ कुछ ज्यादा आक्रामक तेवर दिखा रहा है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव आयोग के कार्यकलाप पर कोई आपत्ति नहीं है। कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग का सम्मान करती है और वह तो आयोग के अधिकारों को और बढ़ाकर उसे अधिक मजबूत करना चाहती है। उन्होंने कहा लेकिन चुनाव आयोग को कांग्रेस के साथ साथ अन्य पार्टियों सपा, बसपा और भाजपा को भी देखना चाहिए कि वह उत्तर प्रदेश में क्या कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कल रोड शो के बाद जिला प्रशासन ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और इस रोड शो के आयोजक शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेश दीक्षित तथा 40 अन्य के खिलाफ कैंट पुलिस स्टेशन में धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए आईपीसी की धारा 188, 283 और 290 के तहत मामला दर्ज कराया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 16:08