राहुल `भ्रमित` और ‘मोदीभय’ से ग्रसित : बीजेपी

राहुल `भ्रमित` और ‘मोदीभय’ से ग्रसित : बीजेपी

राहुल `भ्रमित` और ‘मोदीभय’ से ग्रसित : बीजेपीनई दिल्ली : भाजपा ने भारतीय उद्योग परिसंघ के सम्मेलन में गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर कहा कि वह ‘भ्रमित नेता’ और ‘मोदीभय’ से ग्रसित नजर आ रहे हैं।

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा कि एक भ्रमित नेता ने अपनी भ्रमित विचारधारा को पेश किया जिसे कोई समझ नहीं सका। उनकी बातों में ‘मोदीभय’ भी साफ नजर आ रहा था। जावडेकर ने कहा कि राहुल का भाषण दर्शाता है कि वह अपनी ही दुनिया में रह रहे हैं। उन्हें इस बात का जवाब देना था कि संप्रग के नौ साल के शासन में क्या हुआ लेकिन उनके भाषण में भ्रष्टाचार या मंहगाई का कोई उल्लेख नहीं आया। जवाब देने की बजाय वह सवाल कर रहे थे। यह एक तरह से इस बात की स्वीकारोक्ति है कि इतने सालों में कुछ नहीं किया गया।

भाजपा की अन्य प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने राहुल के विचारों को अभी तक लागू क्यों नहीं किया।

उन्होंने कहा कि वह हैरान है कि राहुल ने अपने भाषण में इतने सारे विचारों को रखा लेकिन उनकी पार्टी की खुद की सरकार ने उन विचारों को लागू क्यों नहीं किया। (एजेंसी)


First Published: Thursday, April 4, 2013, 14:01

comments powered by Disqus