राहुल रैली : कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा - Zee News हिंदी

राहुल रैली : कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा

ज़ी न्यूज ब्यूरो
इलाहाबाद/नई दिल्ली : फूलपुर में राहुल गांधी की बीते सोमवार की सभा में छात्र संघ चुनावों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवक की पिटाई करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

प्रतिक्रिया जताते हुए एक ओर जहां जितिन प्रसाद ने कहा है कि उन्‍होंने जो किया, सही किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि इस मामले में यूपी पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

 

सोमवार को राहुल गांधी ने फूलपुर के झुंसी में सभा करके उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। राहुल जब हेलीकॉप्टर से उतर रहे थे तभी समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे जिनमें अभिषेक यादव नाम के छात्र नेता की कांग्रेसी नेताओं ने कैमरे के सामने ही जमकर धुनाई कर दी थी।

 

अभिषेक ने थाना झुंसी में केंद्रीय मंत्रियों जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह, सांसद प्रमोद तिवारी और एमएलसी नसीब पठान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी थी। अभिषेक की तहरीर पर इन चारों नेताओं के खिलाफ यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। झुंसी थानाध्यक्ष के मुताबिक कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (पांच से अधिक लोगों का बलवा करने के उद्देश्य से एकत्र होना)/149 (हथियार का इस्तेमाल), 323 (मारपीट), 504 (गाली-गलौज) तथा 7 क्रिमिनल लॉ एमेण्डमेन्ट एक्ट (डर पैदा करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

 

मालूम हो कि 14 नवंबर को कांग्रेस ने उनके संसदीय क्षेत्र रहे फूलपुर में राहुल गांधी की विशाल सभा करके उत्तर प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। लेकिन सभा के दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के छात्र नेता को पीटने की घटना और राहुल के यूपी के लोगों के भीख मांगने संबंधी बयान ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।

First Published: Wednesday, November 16, 2011, 21:36

comments powered by Disqus