राहुल लेंगे AICC के सचिवों के कामकाज का लेखा-जोखा

राहुल लेंगे AICC के सचिवों के कामकाज का लेखा-जोखा

राहुल लेंगे AICC के सचिवों के कामकाज का लेखा-जोखानई दिल्ली : पार्टी पदाधिकारियों के कामकाज को चुस्त दुरूस्त बनाने को इच्छुक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सभी सचिवों के लिए मासिक निगरानी की व्यवस्था लागू की है।

इस नयी व्यवस्था के मुताबिक एआईसीसी के सभी सचिवों को अपने कार्य क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो का विस्तृत ब्यौरा एक प्रारूप में भर कर हर महीने के दसवें दिन पार्टी उपाध्यक्ष को सौंपना होगा।

एआईसीसी के सचिवों को भेजे गये एक आंतरिक परिपत्र के मुताबिक सचिवों को अपनी भूमिका के बारे में हासिल किये गये नतीजों के बारे में बिन्दुवार जानकारी देनी होगी और इसे हासिल करने के लिए अपनायी गयी प्रक्रिया के बारे में बताना होगा।

सचिवों को एक संक्षिप्त आलेख में सचिवों को जिला कांग्रेस कमेटी और प्रखंड कांग्रेस कमेटी सहित उन राज्यों और इलाकों का उल्लेख करना होगा जो उन्हें सौंपे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 16:06

comments powered by Disqus