Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 06:35
नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को कहा कि भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के खिलाफ रिटायरमेंट के बाद भी कार्रवाई की जा सकती है। कार्मिक राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने लोकसभा को बताया कि केन्द्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ रिटायरमेंट के बाद भी कार्रवाई जो सकती है बशर्ते वे गंभीर दुराचरण के दोषी पाये गये हों।
पेंशन नियम के तहत उनकी पेंशन में भी कटौती हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों और कंपनियों के कर्मचारियों पर भी केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की तरह ये नियम प्रभावी होंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 19:06