रिटेल में FDI के खिलाफ वोट करेगी जेवीएम

रिटेल में FDI के खिलाफ वोट करेगी जेवीएम

जमशेदपुर : झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) ने रविवार को कहा कि वह संसद में बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर चर्चा के दौरान इस फैसले के खिलाफ मतदान करेगी।

जमशेदपुर से जेवीएम सांसद अजय कुमार ने कहा कि संसद में इस विषय पर चर्चा के बाद मतविभाजन के दौरान उनकी पार्टी खुदरा कारोबार में एफडीआई के खिलाफ वोट करेगी।

उन्होंने कहा कि जेवीएम इस मुद्दे पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुकी है।

कुमार ने कहा कि जेवीएम ने एफडीआई के फैसले के अलावा रियायती घरेलू गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित करने और डीजल के दाम बढ़ाने की नीतियों के खिलाफ संप्रग सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 17:34

comments powered by Disqus