Last Updated: Saturday, August 18, 2012, 21:15

कोलकाता : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ यहां पर एक घंटे तक वार्ता की। उनकी यह भेंट खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, वायदा कारोबार और पेंशन विधेयक पर तृणमूल कांग्रेस के विरोध की पृष्ठभूमि में हुयी है। राइटर्स बिल्डिंग में किन मुद्दों पर चर्चा हुयी यह पूछे जाने पर न तो एंटनी और न ही बनर्जी ने इस बात की जानकारी पत्रकारों को दी।
संप्रग खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और अन्य महत्वपूर्ण सुधारों पर अपने सहयोगी तृणमूल कांग्रेस का समर्थन चाहता है और यह बैठक इस महीने के अंत में दिल्ली में संप्रग समन्वय समिति की बैठक से पहले हुयी है। बहरहाल, एंटनी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय शहर में गंगा तट सौंदर्यीकरण योजना के तहत राज्य सरकार को सभी सहायता मुहैया कराएगी।
बाद में, बनर्जी ने संवाददताओं से कहा कि शहर में दोहरी मेट्रो परियोजनाओं के लिए सेना की सहमति हासिल करने के मुद्दे पर एंटनी से वार्ता हुयी। रक्षा विभाग से जुड़ी भूमि इस परियोजना के दायरे में आ रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 18, 2012, 21:15