रिटेल में FDI पर हंगामा,संसद स्थगित - Zee News हिंदी

रिटेल में FDI पर हंगामा,संसद स्थगित

नई दिल्ली: रिटेल एफडीआई के मुद्दे पर संसद के दोनों सदन राज्यसभा और लोकसभा को भारी हंगामे के बीच कल अर्थात मंगलवार दोपहर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि संसद के गतिरोध को दूर करने के लिए मंगलवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

 

मल्टी ब्रांड रिटेल क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के फैसले को वापस लेने, अलग तेलंगाना राज्य के गठन की मांग तथा मुल्लापेरियार बांध का केरल के सांसदों के विरोध समेत विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

22 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद सोमवार को  लगातार पांचवें दिन प्रश्नकाल हंगामे भी भेंट चढ़ गया। सोमवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को बुल्गारिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के आगमन की जानकारी दी। सदस्यों ने मेजे थपथपाकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया।

 

इसके बाद, अध्यक्ष ने मुम्बई में 26/11 आतंकी हमले की तीसरी बरसी को याद करते हुए सदन की ओर से उस घटना में मारे गए लोगों और इस अभियान में प्राण न्योछावर करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कुछ पल मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

 

इसके बाद मीरा कुमार ने जैसे ही कार्यवाही आगे चलाने का प्रयास किया भाजपा, वाममोर्चा, जदयू, शिवसेना, बीजद, अकाली दल के अलावा संप्रग सरकार के घटक तृणमूल कांग्रेस और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा और बसपा सदस्य खड़े होकर मल्टी ब्रांड रिटेल क्षेत्र में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दिये जाने के फैसले को वापस लेने की मांग करने लगे।

 

भाजपा के मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, जद यू के शरद यादव, माकपा के वासुदेव आचार्य, भाकपा के गुरूदास दासगुप्ता, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, सपा के शैलेन्द्र कुमार को सरकार से इस विषय पर सवाल करते देखा गया। भाजपा सदस्य तख्तियां लिये हुए थे जिस पर रिटेल क्षेत्र में एफडीआई को वापस लेने से संबंधित नारे लिखे थे।

 

इस बीच, टीआरएस के टी चंद्रशेखर राव और विजया शांति तथा आंध्रप्रदेश के कुछ कांग्रेसी सदस्यों को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे को उठाते देखा गया। केरल से विभिन्न दलों के सदस्य मुल्लापेरियार बांध का विरोध कर रहे थे, उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ली हुई थी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, November 28, 2011, 14:40

comments powered by Disqus