Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 15:10

पटना : खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश (एफडीआई) से रोजगार सृजन की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात को गलत करार देते हुए भाजपा की नेता उमा भारती ने आज कहा कि इससे देश के 20 करोड़ लोग बेरोजगार हो जायेंगे।
गंगा समग्र यात्रा पर निकली उमा भारती ने यहां संवाददाताओं से कहा, खुदरा व्यवसाय में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश से बडी संख्या में लोगों के लिए रोजगार सृजन का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दावा गलत है। इससे सात करोड़ लोगों का रोजगार सीधे प्रभावित होगा और 20 करोड लोग बेरोजगार हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि खुदरा व्यवसाय में एफडीआई का देश में व्यापक विरोध है। जनमत इसके खिलाफ है।
भारती ने प्रधानमंत्री पद के लिए राजग का उम्मीदवार कौन होगा , भाजपा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पटना बुलाये जाने और ऐसे ही अन्य राजनीतिक सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि फिलहाल वह गैर राजनीतिक यात्रा पर निकली है अभी गंगा नदी ही महत्वपूर्ण है। उमा भारती ने कहा कि देश को दो चीजों से सबसे अधिक खतरा है। एक भ्रष्टाचार और दूसरा वोटबैंक की राजनीति। धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर उमा ने कहा, मेरी नजर में धर्मनिरपेक्ष वह है जो सर्व धर्म समभाव अपनाये। हिंदुत्व ने देश में सेकुलरिज्म को बढावा दिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 15:10