Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 14:59

नई दिल्ली: संप्रग के प्रमुख घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने आज खुदरा, बीमा और उड्डयन जैसे अहम क्षेत्रों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर अपना विरोध दोहराते हुए कहा कि ऐसा करना देश की जनता के लिए नुकसानदेह होगा।
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज यहां वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हम खुदरा और इन सभी क्षेत्रों में एफडीआई के पक्ष में नहीं हैं। हम उड्डयन क्षेत्र में भी एफडीआई के पक्ष में नहीं हैं। हम हमेशा से आम आदमी के पक्ष में रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो मुद्दे उठाये थे, उन पर अब भी कायम हैं। पूरी दुनिया के अन्य देश भी यही कह रहे हैं कि अगर खुदरा बाजार में एफडीआई को अनुमति देते हैं तो उनके मजदूर मर जाएंगे। इसलिए हम इसके पक्ष में नहीं हैं।’’ गौरतलब है कि तृणमूल के विरोध के चलते सरकार संसद में अनेक अहम विधेयकों पर आगे नहीं बढ़ सकी है।
मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई लाने के फैसले को कैबिनेट की मुहर के बावजूद लागू नहीं किया जा सका।
सरकार बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा वह पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण विधेयक, 2011 को भी पारित करने के बारे में सोच रही है जिसमें पेंशन क्षेत्र में एफडीआई का प्रावधान है। विमानन क्षेत्र में सरकार विदेशी एयरलाइन्स को अनुमति देने पर विचार विमर्श कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 14:59