रिटेल में FDI से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी: मोदी

रिटेल में FDI से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी: मोदी

रिटेल में FDI से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी: मोदीकामरेज : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी देने के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) नीत केंद्र सरकार के फैसले की निंदा की और कहा कि इससे घरेलू निर्माण पर प्रभाव पड़ेगा एवं बड़े पैमाने पर बेरोजगारी आएगी।

यहां अपने प्रचार अभियान के दौरान मोदी ने कहा, मुझे नहीं मालूम कि प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं। इस फैसले के कारण छोटे दुकानदारों को दुकानें बंद करनी पड़ेंगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 10:27

comments powered by Disqus