रिटेल में एफडीआई पर सर्वदलीय बैठक बेनतीजा - Zee News हिंदी

रिटेल में एफडीआई पर सर्वदलीय बैठक बेनतीजा

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर सरकार बुरी तरह से घिर गई है। खुदरा एफडीआई का फैसला वापस नहीं लिए जाने की स्थिति में संसद नहीं चलने देने पर आमादा विपक्ष के तेवर को देखते हुए मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रही।

 

बैठक खत्म होने के बाद प्रणब मुखर्जी ने पत्रकारों को बताया कि सभी दलों में कोई आम सहमति नहीं बन पाई। सभी दलों की राय ले ली गई है और अब वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसकी जानकारी देंगे। बैठक से निकलने के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने साफ कहा कि जब तक सरकार रिटेल में एफडाआई वापस नहीं लेती, संसद नहीं चलने दिया जाएगा। कुछ इसी तरह की राय भाजपा, जद-यू समेत अन्य दलों ने व्यक्त की है। सर्वदलीय बैठक के बेनतीजा समाप्त होने के बाद संसद के शीतकालीन सत्र का छठा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ने की आशंका प्रबल हो गई है।

 

बैठक में सरकार की तरफ से पवन बंसल और नारायण सामी मौजूद थे। इसके अलावा लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली (भाजपा), शरद पवार (एनसीपी), सुदीप बंदोपाध्याय (तृणमूल), मुलायम सिंह यादव और मोहन सिंह (सपा), मनोहर जोशी और अनंत गीते (शिवसेना), वासुदेव आचार्य (सीपीएम), गुरुदास दास गुप्ता (सीपीआई), सतीश मिश्रा (बसपा), शरद यादव (जेडी-यू), नागेश्वर राव (टीडीपी), टी.शिवा (डीएमके), थंबीदुरई (एआईडीएमके) आदि मौजूद थे।

 

 

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 17:08

comments powered by Disqus