Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 10:15
नई दिल्ली : भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मुद्दे पर निर्णय के लिए शनिवार को सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि इससे लाखों खुदरा व्यापारी अपने काम से हाथ धो बैठेंगे और भाजपा उनकी अनदेखी नहीं कर सकता।
आडवाणी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में में कहा कि भाजपा ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का हमेशा ही विरोध किया है तथा उन्हें यह याद नहीं कि एफडीआई को इजाजत देने का मुद्दा किस तरह से राजग के दस्तावेज में कैसे आ गया। उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि सरकार ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर निर्णय कैसे लिया जबकि उसे यह बात अच्छी तरह से पता है कि इससे काफी बड़ा वर्ग प्रभावित होगा। जो भी यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई से मुद्रास्फीति, महंगाई, और बेरोजगारी जैसी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी, लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। यह कहना गलत है कि एफडीआई से लाखों रोजगार मिलेगा, ऐसा संभव नहीं है।’
आडवाणी ने ‘पश्चिम का अनुकरण’ करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘वालमार्ट उनके लिए ठीक हो सकता है लेकिन यह हमारी जरुरतों पर खरा नहीं उतरता। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैंने किसी से इस मुद्दे पर चर्चा की मैंने कहा है कि मुझे नहीं पता कि इस मुद्दे पर इतनी जल्दबाजी में फैसला क्यों किया गया।’’ उन्होंने इस मुद्दे पर संसद की कार्यवाही लगातार बाधित होने का उल्लेख करते हुए कहा कि जब भी संसद नहीं चलती उन्हें दुख होता है।
उन्होंने एफडीआई पर निर्णय पर हैरानी जताते हुए कहा कि अन्ना हजारे और उनके समर्थकों ने कहा है कि सरकार ने यह निर्णय इसलिए किया है क्योंकि वह लोकपाल नहीं लाना चाहती, हालांकि ‘मुझे नहीं पता कि यह सच या नहीं।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर आडवाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से अपने कार्यालय को मिली शक्तियों का प्रयोग नहीं कर पाने का एक कारण यह भी है कि उन्होंने शासन चलाने के लिए कम्युनिस्ट मॉडल अपनाया हुआ जो लोकतंत्र में ‘ठीक नहीं’ है।
आडवाणी ने कहा कि इस मॉडल के तहत पार्टी प्रमुख प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति से अधिक महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कहा, ‘हम लोकतंत्र में नम्बर एक स्थान पर ऐसे व्यक्ति को नहीं रख सकते जिसे कई लोग जानते ही न हो।’ उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक उल्लेखनीय प्रशासक और उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 18:31