'रिपोर्ट का कोई सांप्रदायिक उद्देश्य नहीं' - Zee News हिंदी

'रिपोर्ट का कोई सांप्रदायिक उद्देश्य नहीं'



नई दिल्ली:  केंद्र सरकार की तरफ से कश्मीर के लिए नियुक्त वार्ताकारों ने कहा कि उनकी रिपोर्ट के प्रस्तावों में किसी तरह का सांप्रदायिक उद्देश्य निहित नहीं है।

 

दूसरी तरफ, उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को आश्वस्त किया कि इस रिपोर्ट में राज्य की राजनीतिक आकांक्षाओं को संपूर्ण रूप से और राज्य के तीनों क्षेत्रों के आधार पर संबोधित किया गया है। इसके अलावा मीडिया के एक धड़े में अनुमान के आधार पर चल रही खबरों को इन वार्ताकारों ने मनगढ़ंत बताकर खारिज कर दिया और लोगों से कहा कि रिपोर्ट को पढ़े बिना इसकी आलोचना करने वाली किसी खबर पर वह ध्यान नहीं दें।

 

एक बयान में वार्ताकारों, दिलीप पड़गांवकर, राधा कुमार और एम एम अंसारी ने कहा, निश्चित तौर पर सुझाव एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसलिए, ये किसी एक क्षेत्र या समुदाय को संबोधित नहीं करते। जारी इस रिपोर्ट की विषय-वस्तु का खुलासा करने वाली खबरों पर विश्वास नहीं करने की चेतावनी देते हुए वार्ताकारों ने राज्य के लोगों से कहा, यह अभी बंद है और इसकी चाभी गृहमंत्री के दफ्तर में है और इस तक किसी की पहुंच नहीं है। रिपोर्ट को लेकर चल रही खबरें इतनी मनगढ़ंत हैं कि इन्हें काल्पनिक की संज्ञा दी जा सकती है जो फंतासी और झूठ पर आधारित हैं।

 

उन्होंने कहा, इस तरह की खबरों पर दिए गए बयान भ्रामक और हानिकारक हैं क्योंकि ये रिपोर्ट की विषय-वस्तु की जानकारी के बिना उसे व्यर्थ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वार्ताकारों ने कहा कि राज्य के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की खबरों और आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दें क्योंकि समय आने पर सरकार इस रिपोर्ट को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ साझा करेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 19:54

comments powered by Disqus