रिश्तों को लेकर इरादे स्पष्ट करे पाक: कांग्रेस

रिश्तों को लेकर इरादे स्पष्ट करे पाक: कांग्रेस

रिश्तों को लेकर इरादे स्पष्ट करे पाक: कांग्रेसनई दिल्ली : पाकिस्तान में एक सेवानिवृत्त जनरल के 1999 की करगिल लड़ाई में पाक सेना के हिस्सा लेने संबंधी खुलासे की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने पाकिस्तान से इस पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है कि क्या वह भारत के साथ दोस्ती कायम करना चाहता है अथवा नहीं।

पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से कहा कि अब पाकिस्तान को सामने आकर कहना चाहिए कि क्या वह वास्तव में हमसे दोस्ती करना चाहता है। पाकिस्तान सहित हम सभी देशों के साथ दोस्ती चाहते हैं लेकिन इसे हमारी कमजोरी नहीं मानना चाहिए।

पाकिस्तान में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) शाहिद अजीज ने कहा है कि 1999 के युद्ध में मुजाहिदीन ने नहीं, बल्कि नियमित सैनिकों ने हिस्सा लिया था और इस युद्ध की कोई जरूरत नहीं थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 09:02

comments powered by Disqus