Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 03:45
नई दिल्ली : सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह की ओर से रिश्वत की पेशकश करने के आरोप झेल रहे टाट्रा के स्वामित्व वाले टाट्रा होल्डिंग कांसोर्टिंयम में सबसे बड़े शेयरधारक वेक्ट्रा समूह ने आज कहा कि ‘निराधार आरोप’ से उसे गहरी चिंता और दुख हुआ है। जनरल सिंह ने हाल में आरोप लगाया है कि उन्हें सेना के लिए ‘निम्न स्तर’ के टाट्रा ट्रकों की खरीद को मंजूरी देने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
समूह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि टाट्रा वेक्ट्रा को जनरल सिंह की ओर से रिश्वत की पेशकश के लगाए गए झूठे और निराधार आरोपों से गहरी चिंता और दुख हुआ है। टाट्रा ने कहा कि उसे अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए बिक्री एजेंट या एजेंसी या किसी अन्य व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ती।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 13:54