Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 16:26
नई दिल्ली : कांग्रेस ने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के इस्तीफे की मांग पर आज कहा कि कानून अपना काम करेगा। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी से जब बंसल के इस्तीफे की विपक्ष द्वारा की जा रही मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘कानून अपना काम करेगा। सीबीआई मामले की जांच कर रही है और वह एक स्वतंत्र इकाई है। जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी।’’ रेलवे बोर्ड में एक शीर्ष ओहदा दिलाने के लिए कथित रिश्वत लेने के मामले में भाजपा ने रेल मंत्री को बख्रास्त करने और उनके खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
90 लाख रूपये की कथित रिश्वत से जुड़े मामले में सीबीआई ने कल रात बंसल के भांजे वी सिंगला को गिरफ्तार किया है। बंसल ने हालांकि अपने भांजे से दूरी बनाते हुए आज कहा कि उसके साथ उनके कोई व्यावसायिक संबंध नहीं हैं। उन्होंने किसी गड़बड़ी से इंकार किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 16:26