रिश्वत मामले में तेजिंदर सिंह से पूछताछ

रिश्वत मामले में तेजिंदर सिंह से पूछताछ


नई दिल्ली : सीबीआई ने बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह से पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के सिलसिले में पूछताछ की। पूर्व सेना प्रमुख ने आरोप लगाया था कि ‘दोयम दर्जे’ के वाहनों की खेप को मंजूरी देने के लिए तेजिंदर सिंह ने उन्हें 14 करोड़ रूपये के रिश्वत की पेशकश की थी।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सिंह अपरान्ह में पूछताछ के लिए प्रस्तुत हुए और उनसे तत्कालीन प्रमुख के आरोपों के सिलसिले में तीन घंटे तक पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के तहत सीबीआई वेक्ट्रा कंपनी के साथ सिंह के कथित संबंधों की जांच कर रही है जिसके कारण उन्होंने तत्कालीन सेना प्रमुख को कथित पेशकश की। फोन से संपर्क किए जाने पर सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 23:09

comments powered by Disqus