रिश्वतखोरी केस में वायुसेना का अधिकारी बर्खास्त

रिश्वतखोरी केस में वायुसेना का अधिकारी बर्खास्त

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने रिश्वतखोरी के आरोपी विंग कमांडर ए के ठाकुर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। साल 2011 में बेंगलूर में हुए एयरो इंडिया शो के दौरान ठाकुर को फ्रांस की एक रक्षा कंपनी के अधिकारियों से कथित तौर पर 20,000 रुपए की रिश्वत मांगते हुए पकड़ा गया था।

वायुसेना के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जनरल कोर्ट मार्शल ने पाया कि ठाकुर ने फरवरी 2011 में शो के दौरान फ्रांसीसी रक्षा कंपनी ‘दशॉ एविएशन’ से वाकई रिश्वत मांगी थी। जनरल कोर्ट मार्शल द्वारा दोषी पाए जाने के बाद ठाकुर को वायुसेना ने बर्ख्रास्त कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि ठाकुर पर आरोप था कि उन्होंने दो साल में एक बार होने वाले एयर शो के दौरान ‘दशॉ एविएशन’ के अधिकारियों से वादा किया कि वह उसके ‘राफेल’ विमान को विमानों की प्रदर्शनी वाले हिस्से में ‘ज्यादा फायदे वाली जगह’ आवंटित करेंगे और इसी काम के लिए उन्होंने कंपनी से रिश्वत की मांग की।

वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, ‘दशॉ एविएशन’ के जिस अधिकारी ने अधिकारी के खिलाफ शिकायत की, वह भी ग्रुप कैप्टन रैंक के एक अधिकारी की अध्यक्षता वाले जनरल कोर्ट मार्शल के सामने पेश हुआ था।

भारतीय वायुसेना के करोड़ों डॉलर के लड़ाकू विमानों का करार हासिल कर चुकी ‘दशॉ एविएशन’ इस घटना के वक्त निविदा के छह प्रमुख प्रतिस्पर्धियों में से एक थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 18:19

comments powered by Disqus