Last Updated: Sunday, April 29, 2012, 05:28
बेंगलूर : इसरो ने कहा कि 26 अप्रैल को प्रक्षेपित स्वदेश निर्मित राडार इमेजिंग उपग्रह रिसैट.1 को 536 किलोमीटर की उंचाई पर उसके अंतिम ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा में स्थापित कर दिया गया है।
इसरो ने यहां जारी एक बयान में कहा, पीएसएलवी.सी19 ने रिसैट.1 को 470 किलोमीटर गुणे 480 किलोमीटर के ध्रुवीय कक्षा में पहुंचा दिया है। योजना के तहत 27-28 अप्रैल को रिसैट-1 की उंचाई को 536 किलोमीटर करने के लिए उपग्रह प्रणोदन प्रणाली का इस्तेमाल किया गया।
बयान में कहा गया कि उपग्रह अब अपने अंतिम कक्षा में है और यह अच्छी स्थिति में है। आने वाले दिनों में सी बैंड सिंथेटिक अपर्चर राडार के विभिन्न तत्वों की जांच की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 29, 2012, 10:58