Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 11:30

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई की पूर्व अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने बीते विधानसभा चुनावों के दौरान टिकट बंटवारे पर सवाल उठाकर खलबली मचाने वाले केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत की है। गत विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहीं जोशी ने बेनी के बयान को लेकर प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी और महासचिव मधुसूदन मिस्त्री से शिकायत की है।
रीता ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए केंद्रीय इस्पात मंत्री के वक्तव्य की जानकारी हुई है। इस सम्बन्ध में उनकी राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री से बात हुई है। रीता ने कहा कि उन्होंने सभी पहलुओं से प्रदेश प्रभारी को अवगत करा दिया है। प्रभारी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे।
इस विषय को पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए रीता से आगे ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि बीते दिनों बेनी ने गोंडा में यह कहकर खलबली मचा दी थी कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट बेचे गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 11:30