Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 10:03
नई दिल्ली : बीते सप्ताह प्रक्षेपित भारत के पहले स्वदेशी और हर मौसम में काम करने वाले, रडार इमैजिंग उपग्रह ‘रीसैट-1’ ने एक मई को पहली तस्वीर भेजी जो बेहद साफ है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायण सामी ने गुरुवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि रीसैट-1 से भेजी गई तस्वीर हिमालय के ग्लेशियरों से लेकर दक्षिण भारत तक की है और यह बहुत साफ है।
सामी ने ए इलावरासन के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि देश में ही विकसित यह उपग्रह हर तरह के मौसम में और दिन तथा रात के समय तस्वीरें लेने में सक्षम है। इस उपग्रह की तस्वीरें कृषि और आपदा प्रबंधन में मददगार होंगी।
आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से 26 अप्रैल को भारत के इस पहले स्वदेशी रडार इमैजिंग सैटेलाइट रीसैट-1 का पीएसएलवी-सी 19 से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया था। यह उपग्रह अपनी कक्षा में स्थापित हो चुका है। कुल।,858 किग्रा वजन का यह उपग्रह देश का पहला माइक्रोवेव दूरस्थ संवेदी उपग्रह है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 15:33