'रुश्दी को आने की अनुमति मिलनी चाहिए' - Zee News हिंदी

'रुश्दी को आने की अनुमति मिलनी चाहिए'

चण्डीगढ़ : राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी को भारत आने की अनुमति मिलनी चाहिए थी और साथ ही उन्हें पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए थी।

 

जेटली ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में भी रुश्दी यहां आए थे इसलिए निश्चित तौर पर उन्हें भारत आने की अनुमति मिलनी चाहिए थी। उन्होंने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया कि रुश्दी को भारत आने से रोकने के लिए उसने फर्जी पुलिस रिपोर्ट का सहारा लिया।

 

जेटली ने कहा, यदि उन्हें वास्तव में खतरा था तो उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए थी। आपने फर्जी रिपोर्ट का सहारा लेकर उन्हें आने से रोका।

 

ज्ञात हो कि रुश्दी ने भाड़े के हत्यारों से अपने जान को खतरा होने की आशंका के मद्देनजर अपनी जयपुर यात्रा रद्द कर दी थी। मुम्बई में पैदा हुए 'द सैटेनिक वर्सेज' के लेखक रुश्दी ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने उन्हें साहित्योत्सव से दूर रखने के लिए यह साजिश रची थी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 15:40

comments powered by Disqus