Last Updated: Monday, September 24, 2012, 22:38

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि उन पर लगाया गया यह आरोप कि अपने अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने एक महिला के साथ बलात्कार किया, उन्हें बदनाम करने की एक कुटिल राजनीतिक साजिश है।
सर्वोच्च न्यायालय में राहुल की ओर से पेश वकील पीपी राव ने न्यायमूर्ति बीएस चौहान और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की खंडपीठ से कहा, यह स्पष्ट रूप से देश के होनहार युवा नेता को बदनाम करने की कुटिल राजनीतिक साजिश का मामला है।
अदालत किशोर समरीते द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। समरीते ने एक वेबसाइट की खबर के आधार पर आरोप लगाया कि तीन दिसम्बर, 2006 को जब राहुल गांधी उत्तर प्रदेश स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर थे, उन्होंने अपने छह मित्रों के साथ एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किया और उसे अवैध रूप से कमरे में बंद रखा।
उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय समरीते की याचिका पहले ही खारिज कर चुकी है और उनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आदेश दे चुकी है तथा 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 22:38