Last Updated: Monday, April 22, 2013, 14:01

नई दिल्ली : राजधानी में पांच साल की एक बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना के खिलाफ संभावित विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए इंडिया गेट और प्रधानमंत्री निवास के पास प्रदर्शनकारियों को एकत्र होने से रोकने के लिए पुलिस के निर्देशों के आधार पर दिल्ली मेट्रो ने आज दो और मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए।
दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह दस बजकर 15 मिनट से उद्योग भवन और दस बजकर 55 मिनट से केंद्रीय सचिवालय स्टेशन बंद कर दिए गए। हालांकि केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर लोग मेट्रो बदल सकते हैं।
बलात्कार की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को हटाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के सात रेसकोर्स रोड स्थित घर के बाहर प्रदर्शन करने की कोशिश करने के बाद रेस कोर्स रोड स्टेशन कल शाम छह बजकर 45 मिनट से बंद है।
उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन इंडिया गेट के पास हैं जबकि रेस कोर्स रोड स्टेशन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर के पास है। इस बीच, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (एएपी) के समर्थक दिल्ली पुलिस मुख्यालय और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली ईकाई ने दुष्कर्म के खिलाफ लाए गए कानून में संसोधन के लिए संसद की तरफ मार्च कर कर रही है। कुछ महिला संगठन भी जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रहे हैं।
16 दिसम्बर की घटना के बाद हुए प्रदर्शन को देखते हुए इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के बाहर लगे बैरीकेड तोड़ने की कोशिश की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 14:01