रेप के दोषियों को और कठोर दंड का प्रावधान हो : बीजेपी

रेप के दोषियों को और कठोर दंड का प्रावधान हो : बीजेपी

नई दिल्ली : मुंबई के परेल इलाके में देर रात 23 वर्षीय महिला फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार को जघन्य घटना करार देते हुए भाजपा ने कहा कि रेप के दोषियों को और कठोर दंड का प्रावधान किये जाने की जरूरत है ताकि उनके मन में डर पैदा हो। इस पर सदन में चर्चा हो।

भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भाजपा इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है। हम मांग करते हैं कि मुम्बई के इस जघन्य मामले में दोषियों को कठोर दंड मिले। उन्होंने कहा कि निर्भया मामले के समय लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा दिये जाने की मांग की थी।

यह पूछे जाने पर क्या भाजपा ऐसे मामलों में फांसी की सजा दिये जाने का पक्ष ले रही है, पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि रेप के दोषियों को और कठोर दंड का प्रावधान किये जाने की जरूरत है ताकि उनके मन में डर पैदा हो। इस बारे सदन में चर्चा हो और इस बारे में विचार किया जाए कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो। ऐसी घटनाओं से देश की बदनामी होती है।

असाराम बापू पर कथित बलात्कार के आरोप और भाजपा नेता उमा भारती द्वारा उनका बचाव करने के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने बचाव की मुद्रा में आते हुए कहा कि उमा भारती ने किसी का पक्ष नहीं लिया है। भाजपा का मानना है कि कानून अपना काम करे और सचाई सामने आए। इससे पहले, हुसैन ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सरकार कानून बना रही है लेकिन इसे लागू करने में कमजोर दिख रही है। मुम्बई में यही सामने आया है। यह जघन्य घटना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 16:47

comments powered by Disqus