रेप केस से निपटने को कड़े कानून लाएंगे : शिन्दे

रेप केस से निपटने को कड़े कानून लाएंगे : शिन्दे

रेप केस से निपटने को कड़े कानून लाएंगे : शिन्देनई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि सरकार महिलाओं में विश्वास भरने के लिए 16 दिसंबर की ‘शर्मनाक’ सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाओं से निपटने के उद्देश्य से और अधिक कड़े कानून लाने तथा त्वरित अदालतें स्थापित करने पर विचार कर रही है।

दिल्ली पुलिस के 66वें स्थापना दिवस परेड समारोह में सलामी लेने के बाद शिन्दे ने अपने संबोधन में बल के कर्मियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए और उन्हें लोगों की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘समाज में इस तरह की शर्मनाक घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटनाएं फिर से नहीं हो पाएं। सरकार त्वरित अदालतें स्थापित करने तथा कड़े कानून लागू करने की दिशा में काम कर रही है। सरकार कानूनों को कड़ा बनाने के लिए काम कर रही है।’

पुलिस कांस्टेबल के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले शिन्दे ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में त्वरित कार्रवाई करने और अभियुक्तों को 24 घंटे के भीतर पकड़ लेने तथा 18 दिन में ही आरोपपत्र दायर करने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना भी की ।

यह उल्लेख करते हुए कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठाए जाने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद कई कदम उठाए हैं और उम्मीद जताई कि वे महिलाओं में विश्वास भरेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 15:10

comments powered by Disqus