Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 16:18
पटना : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने आज कहा कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को हत्या से भी बडा अपराध माना जाना चाहिए तथा इसके लिए देश में कड़ा से-कड़ा से कानून बनाया जाए।
पटना स्थित राकांपा के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित पार्टी के राज्य स्तरीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने से पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए तारिक ने कहा कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को हत्या से भी बडा अपराध माना जाना चाहिए तथा इसके लिए देश में कड़ा से कड़ा से कानून बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि बलात्कार हत्या से भी ज्यादा जघन्य अपराध है क्योंकि इससे लडकी का जीवन बरबाद होने के साथ और जीते जी वह कई बार मरती है तथा उसे जीवन भर उस पीडा को झेलना पडता है जबकि हत्या के मामले में किसी की एक बार मौत होती है। दिल्ली में हाल में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना की हर वर्ग और राजनीतिक दल ने भरपूर निंदा की और यह मांग भी उठी है कि संविधान और कानून में ऐसा संशोधन किया जाए कि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो सके।
तारिक ने कहा कि यह भी मांग उठी है कि बलात्कार के लिए वर्तमान में जो सजा है, उसे और सख्त बनाया जाए ताकि कानून के लचीलेपन का कोई लाभ नहीं उठा सके और ऐसी हरकत करने से बाज आएं। उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामले में अन्य देशों में मौजूद कानून का अध्ययन किया जाना चाहिए और भारत में इसमें संशोधन किया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 16:18