Last Updated: Monday, January 7, 2013, 15:18
नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि दिल्ली में हाल में 23 वर्षीय युवती से सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना से हमारा सिर शर्म से झुक गया है। उन्होंने कानून एवं सामाजिक आचार व्यवहार में व्यापक सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की।
अंसारी ने कहा कि लोगों को सभी के मानवाधिकारों का सम्मान करना चाहिए और इसका पालन हर समय करना चाहिए जो लैंगिक समानता और न्याय पर आधारित हो । यह आधुनिक, प्रगतिशील समाज की पहली शर्त है।
उन्होंने कहा कि नववर्ष से ठीक पहले इस घटना ने हमें दुख और शोक में डूबो दिया। इस घटना ने एक इंसान के तौर पर हमारे सिर को शर्म से झुका दिया। एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर 2013 को संबोधित करते हुए अंसारी ने कहा कि व्यथा और आक्रोश व्यक्त करना पूरी तरह से जायज है और इसके आलोक में कानून, प्रक्रिया, सामाजिक आचार व्यवहार, मूल्यों एवं सामाजिक व्यवहार के संदर्भ में तेजी से व्यापक सुधार में किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि दिल्ली में 16 दिसंबर को चलती बस में 23 वर्षीय एक युवती से सामूहिक बलात्कार किया गया और 29 दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 15:18