`रेप: भारतीय समाज को भी काम करने की जरूरत`

`रेप: भारतीय समाज को भी काम करने की जरूरत`

विशेष विमान से : दिल्ली में पैरा-मेडिकल छात्रा के सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या की पृष्ठभूमि में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि यह घटना भारतीय समाज को आक्रांत कर रही ‘एक व्याधि’ को दिखाती है और लोगों को भी ऐसे मामलों में काम करने की उतनी ही जरूरत है जितना कि सरकार को।

अंसारी ने कहा कि नयी दिल्ली में छात्रा का सामूहिक बलात्कार और उस पर जानलेवा हमला ‘डरावनी’ घटना है और यह भारत को शर्म से अपना चेहरा झुकाने पर मजबूर करती है।

हालांकि उन्होंने कहा कि यह समस्या समाज में ही पैदा होने वाली समस्याओं में से एक है और इसे मिटाने के लिए सरकार और सांसदों के साथ-साथ लोगों को भी काम करना चाहिए।

वियतनाम जा रहे उपराष्ट्रपति ने विशेष विमान में कहा, ‘‘यह घटना बहतु डरावनी थी। हमें बतौर देश और बतौर जनता शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि ऐसी चुनौतियों का सामना करने की जिम्मेदारी लोगों की भी बनती है।

अंसारी ने कहा, ‘‘हमें जो कुछ भी करना है वह सिर्फ सरकार के लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए भी है। सरकार और सांसद अपना काम करेंगे। लेकिन यह सामाजिक विकार है और समाज को इससे निपटना होगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 23:52

comments powered by Disqus