'रेल आधुनिकीकरण का खाका जल्द' - Zee News हिंदी

'रेल आधुनिकीकरण का खाका जल्द'

नई दिल्ली : आर्थिक तंगी झेल रहे रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए खाका तैयार करने को गठित उच्च स्तरीय समिति के प्रमुख सैम पित्रोदा ने रेलवे यात्री किराये में 25 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश करने की रिपोर्ट को आज खारिज करते हुए कहा कि समिति अपनी रिपोर्ट जल्द ही सौंपेगी।

 

पित्रोदा ने कहा कि समिति अपनी सिफारिशें ‘आने वाले कुछ सप्ताहों’ में सौंप देगी क्योंकि वह लगभग 90 दिन से रिपोर्ट तैयार करने के लिए काम कर रही है। रेलवे ने आधुनिकीकरण को लेकर पिछले वर्ष सितम्बर में पित्रोदा के नेतृत्व में विशेषज्ञ समिति का गठन किया था जिसमें ट्रैक, सिगनल, रोलिंग स्टाक, स्टेशन और टर्मिनल पर ध्यान केंद्रित किया जाना था।

 

समिति के अन्य सदस्यों में एचडीएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक पारेख, एसीबीआई के पूर्व अध्यक्ष एम. एस. वर्मा, आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर रघुराम, आईडीएफसी के एमडी राजीव लाल और फीडबैक इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के अध्यक्ष विनायक चटर्जी शामिल हैं।

 

पित्रोदा ने  यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने अभी तक दस्तावेजों को अंतिम रूप नहीं दिया है या उन्हें नहीं सौंपा है । जहां तक मेरा सवाल है, हमारे पास रिपोर्ट का मसौदा ही नहीं है, हम इस पर काम कर रहे हैं।’

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 09:56

comments powered by Disqus