Last Updated: Monday, January 14, 2013, 18:44

चंडीगढ़ : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को कहा कि रेल भाड़ों में लंबे समय से इजाफा किया जाना बाकी था और इनमें हाल ही में हुई बढ़ोत्तरी अब वापस नहीं ली जाएगी।
चंडीगढ़ और नई दिल्ली के बीच एक नई शताब्दी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बंसल ने कहा, ‘हाल में किए गए इजाफे को वापस नहीं लिया जाएगा। इसमें पहले से ही काफी देर हो चुकी है।’
रेल किरायों में हुई बढ़ोत्तरी को सही ठहराते हुए बंसल ने कहा कि काफी लंबे समय बाद इनमें इजाफा किया गया है। किराए में हुई बढ़ोत्तरी से रेलवे की कमाई में 10 हफ्ते के अंदर 1,200 करोड़ रुपए का इजाफा होगा।
बंसल ने कहा कि किराए में हुए इजाफे के पीछे कोई राजनीतिक वजह नहीं है। यह इजाफा 22 जनवरी से प्रभावी होगा। रेल बजट 26 फरवरी को पेश किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 18:44