रेल घूस कांड में बंसल से कभी भी हो सकती है पूछताछ

रेल घूस कांड में बंसल से कभी भी हो सकती है पूछताछ

रेल घूस कांड में बंसल से कभी भी हो सकती है पूछताछज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली: रेल घूसकांड में रेल मंत्री पवन बंसल से मामले की जांच कर रही सीबीआई कभी भी पूछताछ कर सकती है। बुधवार को पवन बंसल के पीए से सीबीआई ने पूछताछ की थी। इस मामले में उनका भांजा पहले ही गिरफ्तार हो चुका है और सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है।

इस बीच रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार तथा रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे वी सिंगला की कथित रूप से दस करोड़ रूपये के रिश्वत कांड में संलिप्तता को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गुरुवार को बंसल के निजी सचिव से पूछताछ की ।

पंजाब कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल भंडारी गुरुवार सुबह सीबीआई मुख्यालय में पहुंचे और सिंगला के साथ उनकी टेलिफोन पर हुई बातचीत के बारे में सवाल जवाब किए गए । समझा जाता है कि दोनों के बीच फोन पर हुई यह बातचीत रेलवे बोर्ड में कुमार की पदोन्नति और सदस्य (इलैक्ट्रिकल ) बनने की संभावनाओं को लेकर थी।

सीबीआई सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी द्वारा तीन और अधिकारियों से पूछताछ किए जाने की संभावना है जो बंसल के स्टाफ का हिस्सा हैं ।

उन्होंने बताया कि कुमार और सिंगला के फोन की निगरानी करने के बाद जांच एजेंसी ने भंडारी की फोन पर बातचीत को टैप किया था। उन्होंने दावा किया कि बातचीत रेलवे बोर्ड में कुमार की नियुक्ति से संबंधित थी।

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि भंडारी एक महत्वपूर्ण सुराग हो सकते हैं क्योंकि समझा जाता है कि बातचीत में बंसल का जिक्र था। एजेंसी सूत्रों ने बताया कि रिश्वत कांड के संबंध में बंसल से जल्द ही एक स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

सीबीआई ने इस कथित रिश्वत कांड के संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है । सीबीआई ने सिंगला को 90 लाख रूपये लेते गिरफ्तार किया था। यह धनराशि उस कथित रिश्वत का एक हिस्सा थी जो बिचौलियों के जरिए कुमार ने सिंगला को दी थी।

सूत्रों ने बताया कि यह धनराशि कुमार को सदस्य से सदस्य (इलैक्ट्रिकल) बनाए जाने के लिए कथित रूप से किए जाने वाले दस करोड़ रूपये के भुगतान का हिस्सा थी।

First Published: Thursday, May 9, 2013, 13:11

comments powered by Disqus