Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 21:50
नई दिल्ली : सीबीआई रेलवे रिश्वतखोरी मामले में एक हफ्ते के अंदर अपना आरोपपत्र दाखिल करने वाली है, जिसमें पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला और तत्तकालीन रेलवे बोर्ड सदस्य महेश कुमार कथित रूप से संलिप्त हैं।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मामले की अपनी जांच मुकम्मल कर ली है और आरोपितों के खिलाफ एकत्रित साक्ष्यों एवं उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर कानूनी सलाह पाने के लिए फाइल अभियोजन निदेशालय भेजी है।
उनके अनुसार, एजेंसी की ओर से दाखिल पहले आरोप पत्र में संभवत: बंसल को आरोपित के रूप में नामित नहीं किया जाएगा, लेकिन उनका जिक्र किया जा सकता है और उनकी जांच से उभरने वाले तथ्यों को भी आरोपपत्र की सामग्री में शामिल किया जा सकता है। बहरहाल, उन्होंने बताया कि एजेंसी बंसल की कथित भूमिका की अपनी जांच खुली रख सकती है और अगर वह धन के साथ उनका संबंध जोड़ने वाला साक्ष्य जमा कर पाई तो पूरक आरोपपत्र भी दाखिल किया जा सकता है।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जो साक्ष्य जमा किया गया है उसका एक बड़ा हिस्सा टैप की गई फोन वार्ता है। इसके अतिरिक्त सिंगला के दफ्तर और घर से बरामद की गई चीजें हैं। इसके साथ ही कारोबारी मंजूनाथ के वित्तीय लेनदेन हैं जो कथित रूप से इस घोटाले का बिचौलिया था। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने जांच मुकम्मल कर ली है और वह दो जुलाई से पहले यहां एक विशेष अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल कर सकती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 21:50