रेल घूसकांड से मेरा कोई लेना-देना नहीं: पवन कुमार बंसल

रेल घूसकांड से मेरा कोई लेना-देना नहीं: पवन कुमार बंसल

रेल घूसकांड से मेरा कोई लेना-देना नहीं: पवन कुमार बंसलज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने शुक्रवार को कहा कि रेल घूसकांड से उनका कोई लेना-देना नहीं है। विपक्ष पर आरोप लगाते हुए बंसल ने कहा कि उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है।

रेल घूसकांड के बाद पहली बार सामने आए बंसल ने शुक्रवार को ज़ी मीडिया से खास बातचीत की। बातचीत में बंसल ने कहा कि इस पूरे मामले के बाद वह और मजबूती के साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि रेल घूसकांड को लेकर उनके बारे में झूठी बातें फैलाई गईं।

रेलगेट प्रकरण पर दुख जताते हुए बंसल ने कहा कि वह अपना काम जिम्मेदारी से कर रहे थे। बंसल ने यह भी कहा कि मामले में उनका इस्तीफा दिए जाने का यह मतलब नहीं है कि वह दोषी हैं। बंसल ने कहा कि उनका नाम 105 कंपनियों से जोड़ा गया। पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

First Published: Friday, July 26, 2013, 15:52

comments powered by Disqus