Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 05:41
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : निजी न्यूज चैनलों के हवाले से प्रसारित की जा रही खबर के मुताबिक दिनेश त्रिवेदी को 31 मार्च तक रेल मंत्री पद से नहीं हटाया जाएगा। यानी संसद में रेल बजट के पास होने तक त्रिवेदी रेल मंत्री बने रहेंगे। 31 मार्च के बाद तृणमूल कांग्रेस त्रिवेदी से इस्तीफा देने के लिए कह सकती है। त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद मुकुल रॉय को नया रेल मंत्री बनाए जाने की संभावना है।
कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से कहा था कि अगर इस वक्त त्रिवेदी को मंत्री पद से हटाया गया तो सरकार की किरकिरी होगी। इसलिए त्रिवेदी को फिलहाल मंत्री पद से हटाने के लिए दबाव नहीं बनाया जाए। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने देर रात ममता बनर्जी से इस संबंध में बात की। बताया जा रहा है कि ममता दादा के सुझाव पर फिलहाल सहमत हो गईं हैं। हालांकि ममता यात्री किराए में वृद्धि को वापस लेने पर अड़ी हुई हैं। सरकार से समर्थन वापस लेने से ममता ने फिलहाल इंकार किया है।
First Published: Thursday, March 15, 2012, 11:12