रेल मंत्री ने गर्ग से किसी भी संबंध से किया इंकार

रेल मंत्री ने गर्ग से किसी भी संबंध से किया इंकार

रेल मंत्री ने गर्ग से किसी भी संबंध से किया इंकार नई दिल्ली : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने मीडिया के एक वर्ग में आयी एक रिपोर्ट पर सफाई देते हुए मंगलवार को कहा कि 10 करोड़ रुपए के रिश्वतखोरी प्रकरण में कथित बिचौलिए अजय गर्ग से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

बंसल ने यहां कहा, ‘भांजा तो दूर, वह मेरा रिश्तेदार भी नहीं है। उससे किसी संबंध का सवाल ही नहीं पैदा होता।’ गर्ग को दिल्ली की एक अदालत में आज आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने उसे 9 मई तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश स्वर्ण कांत शर्मा ने गर्ग से हिरासत में पूछताछ की अनुमति दे दी।

पंचकूला निवासी गर्ग ने अपने आवेदन में कहा, ‘मीडिया से मुझे पता चला कि कथित रिश्वतखोरी मामले में मुझे आरोपी बनाया गया है। मैं जांच में सीबीआई का सहयोग करने के लिए अदालत में स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर रहा हूं।’

सीबीआई रेलवे में वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति में कथित रिश्वतखोरी की जांच कर रही है। रेलवे बोर्ड के सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार को बंसल के भांजे विजय सिंगला को बेंगलूर के एक व्यापारी के माध्यम से कथित रूप से 90 लाख रूपए का भुगतान करने को लेकर शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। कुमार ने बोर्ड में अपने लिए मलाईदार पद हासिल करने के लिए यह राशि भेजी थी, यह राशि 10 करोड़ के रिश्वत का हिस्सा थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 22:50

comments powered by Disqus