रेल यात्रियों की सुरक्षा शीर्ष वरीयता: सीपी जोशी

रेल यात्रियों की सुरक्षा शीर्ष वरीयता: सीपी जोशी


नई दिल्ली : नवनियुक्त रेल मंत्री सीपी जोशी ने सोमवार को कहा कि रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के साथ मुसाफिरों की सुरक्षा उनकी शीर्ष वरीयता होगी। तृणमूल कांग्रेस के संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद जोशी को रेलवे का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जोशी ने कहा कि रेल अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद वह अपने मंत्रालय का एजेंडा तय करेंगे। प्रभार संभालने के बाद पहली बार यहां रेल भवन आए जोशी ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं और रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के साथ मेरी शीर्ष वरीयता सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह है कि भारत के आर्थिक विकास में रेलवे की एक सक्रिय भूमिका हो। यात्री किराये में प्रस्तावित बढ़ोतरी को वापस लेने से रेलवे पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि इस बारे में बात करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। मैं इन मुद्दों पर अपने अधिकारियों के साथ चर्चा करूंगा। मुझे पहले मंत्रालय को समझ लेने दीजिए।

रेलवे को यात्री किराये में प्रस्तावित बढ़ोतरी से 4,000 करोड़ रूपये प्राप्त होते जिससे इसके आर्थिक संकट से निपटने में भी मदद मिलती। रेलवे सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण जैसे मोर्चे पर भी चुनौतियों का सामना कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 12:09

comments powered by Disqus