Last Updated: Tuesday, September 13, 2011, 12:53

नई दिल्ली : रेलवे अपने कर्मचारियों को त्योहार के मौसम में उत्पादकता आधारित बोनस देने की योजना बना रहा है. भारतीय रेलवे की आगामी दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों के लिए अपने 12 लाख कर्मचारियों को 78 दिन के बराबर का बोनस देने की योजना है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रेलवे आशय का प्रस्ताव तैयार कर रहा है और इसे जल्दी ही केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। पिछले साल रेलवे ने अपने सभी कर्मचारियों को 77 दिन का बोनस दिया था।
गौरतलब है कि रेलवे में करीब 13.26 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि 1.26 लाख कर्मचारी पीएलबी के अंतर्गत नहीं आते। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद रेलवे इस साल के बोनस की घोषणा करेगा। इस बोनस के तहत प्रत्येक कर्मचारी को करीब 8,975 रुपये मिलेंगे।
नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव एम राघवैया ने कहा कि हमने इस साल 80 दिन के बोनस की मांग की थी, क्योंकि इस साल रेलवे ने पिछले साल की अपेक्षा अधिक माल की ढुलाई की. इस साल रेलवे ने कुल 92.4 करोड़ टन माल की ढुलाई की, जबकि 2010 में रेल ने कुल 87.6 करोड़ टन माल ढोया था. रेलवे की वित्तीय कठिनाई के मामले पर उन्होंने कहा कि यह सच है कि इस समय रेलवे की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन इससे कर्मचारियों को बोनस से वंचित नहीं किया जा सकता। हमने रेलवे की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए यात्री किराया बढ़ाने का सुझाव दिया था.
गौरतलब है कि वर्ष 2011-12 में रेलवे का कार्यगत खर्च बढ़कर 73,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2007-08 में 41,033 करोड़ रुपये था। इसी अवधि में रेलवे का पेंशन खर्च भी बढ़कर 16,000 करोड़ हो गया, जो तुलनात्मक साल में 7,953 करोड़ रुपये था.
इसके अलावा छठे वेतन आयोग के बाद तनख्वाह बढ़ाने के कारण भी रेलवे पर 73,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ा। साथ ही ईंधन की बढ़ी दरों ने भी रेलवे की आमदनी को प्रभावित किया.
First Published: Tuesday, September 13, 2011, 18:23