रेलगेट: CBI ने पकड़े फोन कॉल को सीएफएसएल भेजा

रेलगेट: CBI ने पकड़े फोन कॉल को सीएफएसएल भेजा

नई दिल्ली : रेलवे में 10 करोड़ रुपये के रिश्वत कांड में सीबीआई ने पकड़े गए फोन कॉल्स को केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है ताकि संदिग्धों के आवाज की पहचान हो सके। इस कांड में रेल मंत्री पवन बंसल को इस्तीफा देना पड़ा था।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने सीएफएसएल का विचार मांगा है ताकि पकड़े गए फोन कॉल में वार्तालाप में शामिल लोगों की पहचान की जा सके। सीबीआई ने दो महीने में एक हजार से ज्यादा फोन कॉल टैप किए थे। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी इन कॉल की मदद से पद के लिए धन घोटाले की जांच आगे बढ़ाना चाहती है। इस सिलसिले में बंसल के भांजे विजय सिंगला और रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ टैप वार्तालाप का उपयोग कर एजेंसी ने रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लिया।

सीबीआई ने एक हजार कॉल में से 500 फोन कॉल की गहन जांच कर रही है। ये कॉल मुख्यत: गिरफ्तार आरोपियों के थे। सूत्रों ने कहा कि ये कॉल प्रकरण के चार मुख्य आरोपियों कुमार, सिंगला, बिचौलिया मंजूनाथ और संदीप गोयल के हैं। सूत्रों ने कहा कि सिंगला और कुमार के बीच पकड़े गए फोन कॉल में रेलवे बोर्ड के सदस्य के स्थानांतरण का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 11, 2013, 22:29

comments powered by Disqus