Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 15:32
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने रेलवे रिश्वत मामले में नौ आरोपियों की न्यायिक हिरासत को छह अगस्त तक बढ़ा दिया जिसमें पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला शामिल है । इन्हें 10 करोड़ रूपये के रेलवे रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया था।
सिंगला और रेलवे बोर्ड ( कर्मचारी ) के तत्कालीन सदस्य महेश कुमार समेत नौ आरोपियों को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया और विशेष सीबीआई न्यायाधीश स्वर्ण कांत शर्मा ने न्यायिक हिरासत की अवधि को छह अगस्त तक बढ़ा दिया।
अदालत ने पूर्व में इन नौ आरोपियों की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था जिनके खिलाफ सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया था।
एक आरोपी कथित विचौलिये अजय गर्ग को अदालत ने आठ जुलाई को जमानत दे दी थी जिसपर कुमार को मनचाहा पद दिलाने के लिए रिश्वत की राशि तय करने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 15:32