रेलवे कर्मचारियों ने भी दी हड़ताल की धमकी

रेलवे कर्मचारियों ने भी दी हड़ताल की धमकी

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे के गोदाम कर्मचारियों के ट्रेड यूनियन ने आज धमकी दी कि यदि आगामी रेल बजट में उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। यूनियन की मांगों में यह भी शामिल है कि छह लाख कामगारों को नियमित किया जाए। भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे पूरे देश में रेल सेवाएं बाधित करेंगे।

संघ के महासचिव अरुण कुमार पासवान ने कहा, ‘‘हम गोदाम में काम करने वाले छह लाख लोगों को नियमित करने की मांग करते हैं । सरकार आश्वासन देती रही है लेकिन अब हम परिणाम चाहते हैं। यदि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो हम ‘रेल रोको’ प्रदर्शन करेंगे।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 19:40

comments powered by Disqus