Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 22:33
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने रेल रिश्वत मामले में शामिल रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे के कथित सहयोगी अजय गर्ग सहित चार लोगों को 9 मई तक के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश स्वर्ण कांत शर्मा ने नारायण राव मंजुनाथ, विजय सिंगला, संदीप गोयल और अजय गर्ग से पूछताछ करने के लिए उन्हें सीबीआई को सौंप दिया।
सीबीआई ने अदालत को बताया, "इस मुकदमे की जांच शुरुआती चरण में है। अभियुक्त तथ्यों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। वे टाल-मटोल उत्तर दे रहे हैं।"
गर्ग करोड़ों रुपये की कंपनी के मालिक हैं, जो रेलवे को विद्युत उपकरणों की आपूर्ति करती है। वह बंसल के भांजे सिंगला के करीबी हैं।
सिंगला ने कथित तौर पर एक रेलवे अधिकारी महेश कुमार से उनकी रेलवे बोर्ड के सदस्य (इलेक्ट्रिकल) के रूप में तैनाती के लिए 90 लाख रुपये घूस ली थी।
सिंगला, मंजुनाथ और गोयल को उनकी चार दिन की सीबीआई हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया। गर्ग ने पहली बार अदालत का सामना किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 7, 2013, 22:33