रेलवे घूसकांड: बंसल से हो सकती है पूछताछ

रेलवे घूसकांड: बंसल से हो सकती है पूछताछ

रेलवे घूसकांड: बंसल से हो सकती है पूछताछ ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : रेलवे घूसकांड में नित नए खुलासों के सामने आने के बाद पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। वहीं, इस केस के सिलसिले में अन्‍य अधिकारियों से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है।

गौर हो कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को, रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी को आकर्षक पद पर नियुक्ति के लिए रिश्वत से संबंधित मामले में रेलवे के दो अधिकारियों से पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया सोमवार को दो अधिकारियों से पूछताछ की गई है। मामले की जांच अभी जारी है। मामले में भांजे विजय सिंगला का नाम आने के बाद रेल मंत्री पवन बंसल को पद से इस्तीफा देना पड़ा।

सिंगला को कथितरूप से रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार द्वारा, बोर्ड के सदस्य (इलेक्ट्रिकल) पद पर नियुक्ति के लिए 90 लाख रुपये रिश्वत दी गई थी। सीबीआई ने मामले में अबतक सिंगला और महेश कुमार सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। महेश कुमार को बोर्ड से निलम्बित कर दिया गया है।

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 12:12

comments powered by Disqus