रेलवे घूसकांड में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी

रेलवे घूसकांड में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेल रिश्वतखोरी मामले में आज एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया जिससे मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 9 हो गयी। इस मामले में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे और रेलवे बोर्ड के एक सदस्य का नाम आया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने राजधानी में सुनील डागा को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी अजय गर्ग नाम के एक कथित बिचौलिये की भी तलाश कर रहे हैं। उधर, दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले के संबंध में गिरफ्तार 3 अन्य लोगों को 7 मई तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

मामले के आरोपित एवं जी जी ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नारायण राव मंजुनाथ समेत दो अन्य अभियुक्तों समीर संधीर और राहुल यादव को विशेष सीबीआई न्यायाधीश स्वर्ण कांत शर्मा के समक्ष पेश किया गया। न्यायाधीश ने इन सभी को एजेंसी की हिरासत में भेज दिया क्योंकि सीबीआई ने कहा कि पूरी साजिश का पता लगाने के लिये उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत होगी।

सीबीआई ने अदालत को बताया कि ये अभियुक्त इस बड़ी साजिश में शामिल थे और उन्हें इन लोगों को मामले में गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों से आमना-सामना कराने की जरूरत है, जिनमें बंसल का भांजा विजय सिंगला भी शामिल है।
अदालत ने कल सिंगला के साथ संदीप गोयल, धर्मेंद्र कुमार और विवेक कुमार को 7 मई तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। सीबीआई ने इस मामले के मुख्य अभियुक्त एवं रेल बोर्ड के सदस्य महेश कुमार को भी मुंबई से गिरफ्तार किया और उसे अभी दिल्ली लाया जाना बाकी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 5, 2013, 23:22

comments powered by Disqus