Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 23:20

नई दिल्ली : रेल मंत्री पीके बंसल के भांजे को कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत देने वाले रेलवे बोर्ड के सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार को शनिवार रात निलंबित कर दिया गया। इस विषय पर सीबीआई की एक रिपोर्ट मिलने के बाद कुमार को निलंबित कर दिया गया।
रेलवे के अतिरिक्त महानिदेशक (जनसंपर्क) अनिल सक्सेना ने बताया, ‘सीबीआई से आधिकारिक रिपोर्ट मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने कुमार को निलंबित कर दिया है।’ कुमार को सीबीआई ने उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह एक पद पर नियुक्ति के लिए बंसल के भांजे विजय सिंगला को कथित तौर पर रिश्वत देते हुए पकड़े गए थे। कुमार को रेल मंत्रालय के उस बयान के कुछ घंटे बाद निलंबित किया गया है जिसके तहत मंत्रालय ने कहा था कि इस हफ्ते के शुरू में सदस्य (स्टाफ) की नियुक्ति में नियम का कोई उल्लंघन नहीं हुआ।
First Published: Saturday, May 4, 2013, 23:20