रेलवे रिश्वत कांड : एक और आरोपी गिरफ्तार

रेलवे रिश्वत कांड : एक और आरोपी गिरफ्तार

रेलवे रिश्वत कांड : एक और आरोपी गिरफ्तारचंडीगढ़ : केंद्रीय जांच ब्यूरा (सीबीआई) ने यहां मंगलवार को रेलवे रिश्वत कांड के एक और आरोपी अजय गर्ग को गिरफ्तार किया। मामले की जांच कर रही एजेंसी के सूत्र ने बताया कि मंगलवार को दोपहर के समय गर्ग को चंडीगढ़ के सेक्टर 22 से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में गिरफ्तार होने वाला यह 10वां आरोपी है। बताया जा रहा है कि अजय गर्ग रेल मंत्री के भांजे का करीबी है।

जांच एजेंसी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के सांसद और रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को 90 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सीबीआई के मुताबिक, रेल अधिकारी महेश कुमार ने रेलवे बोर्ड में सदस्यता पाने के लिए सिंगला को रिश्वत दी थी।

दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने बंसल को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए मंगलवार को सेक्टर 28 स्थित बंसल के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 15:45

comments powered by Disqus